वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए आईजी राजेश पांडेय

अमृत विचार, बरेली। बरेली रेंज में तैनात रहे आईजी राजेश पांडेय कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बावजूद संक्रमित हो गए। साथ ही उनका एक फालोअर उनकी पत्नी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। होली से एक दिन पहले दिल्ली से लौटे आईजी के बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुधवार को …
अमृत विचार, बरेली। बरेली रेंज में तैनात रहे आईजी राजेश पांडेय कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बावजूद संक्रमित हो गए। साथ ही उनका एक फालोअर उनकी पत्नी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। होली से एक दिन पहले दिल्ली से लौटे आईजी के बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बुधवार को जांच कराने के बाद उनके बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद राजेश पांडेय, उनकी पत्नी और फालोअर का सैपल जांच के लिए लिया गया था। आईजी राजेश पांडेय बरेली रेंज में तैनाती के दौरान कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे।
पिछले दिनों उनका आईजी चुनाव प्रकोष्ठ के पद पर लखनऊ तबादला हो गया था। इस वजह से वह आईजी रेंज कार्यालय में नहीं बैठ रहे थे। बेटा संक्रमित होने के चलते होम क्वारंटीन है। उनके आवास को सैनेटाइज कराया गया है। आईजी के संपर्क में रहे उनके कार्यालय के कुछ कर्मचारियों में भी कोरोना के लक्षण बताए जा रहे हैं। वहीं, जिले में लापरवाही के चलते संक्रमण दर 2.3 फीसदी हो गई है।