बरेली: ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश हैं पर इंतजाम नहीं
बरेली, अमृत विचार। शासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 25 मार्च से 31 मार्च तक सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए हैं। बरेली कॉलेज समेत कई महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई के अभी तक इंतजाम नहीं किए गए हैं। दो महीने में पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो सका है। कोरोना के चलते …
बरेली, अमृत विचार। शासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 25 मार्च से 31 मार्च तक सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए हैं। बरेली कॉलेज समेत कई महाविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई के अभी तक इंतजाम नहीं किए गए हैं। दो महीने में पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो सका है।
कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लगा तो शासन ने सभी महाविद्यालयों को बंद कर दिया था और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए थे। बरेली कॉलेज प्रशासन की ओर एक यू ट्यूब चैनल बनाया गया और शिक्षकों को कक्षाओं के वीडियो अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा भी शिक्षकों को छात्रों को ऑनलाइन जोड़ने के लिए कहा गया लेकिन हजारों की संख्या में छात्रों के होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई नाममात्र ही हो सकी।
यही नहीं यू ट्यूब पर भी लेक्चर के वीडियो अपलोड नहीं किए गए। आधिकारिक चैनल पर सिर्फ 20 वीडियो ही अपलोड हो पाए हैं। दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हुईं लेकिन इस दौरान काफी छुट्टियां भी रहीं जिसकी वजह से छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा ही नहीं हो सका। अब एक बार फिर से कोरोना के चलते ऑफलाइन कक्षाएं बंद हो गई हैं। ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश आए हैं लेकिन कोई भी इंतजाम नहीं हैं।
प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने शिक्षकों को कॉलेज में आकर ऑनलाइन कक्षाएं लेने के निर्देश दिए थे लेकिन इंतजाम न होने के चलते ऑनलाइन कक्षाएं संचालित नहीं हो सकीं। शासन ने डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में भी जागरूक करने के निर्देश दिए हैं लेकिन महाविद्यालयों द्वारा यह भी नहीं किया गया। सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान भी छात्र पाठ्यक्रम पूरा न होने के चलते इनकी तारीखें बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।