Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ललितपुर में बसाए जा रहे बल्क ड्रग पार्क में कौशल विकास, शोध और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आईआईटी बीएचयू से एमओयू किया है। बीएचयू आईआईटी प्रबंधन शोध, प्रशिक्षण आदि के साथ ही योग्य मानव संसाधन की उपलब्धता और उद्योगों की स्थापना में भी मदद करेगा। एमओयू पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी तथा आईआईटी बीएचयू के डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. राजेश कुमार ने हस्ताक्षर किए 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी का कहना है कि यह पहल राज्य में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर उत्पन्न करने की क्षमता रखती है, जिससे युवाओं को न केवल उनके गृह राज्य में नौकरी मिलेगी, बल्कि उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले औद्योगिक अनुभव और करियर ग्रोथ का मार्ग भी मिलेगा। ये पार्क्स राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल कंपनियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से विकसित किए जा रहे हैं, जिससे न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे बल्कि इस क्षेत्र में नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ललितपुर में कुल 1,472 एकड़ भूमि पर यह परियोजना स्थापित की जा रही है। आईआईटी बीएचयू का फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग  फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक विशिष्ट शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है, जो उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम कुशल स्नातकों को तैयार करता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एप वर्कर्स का भी श्रम विभाग में होगा रजिस्ट्रेशन, विभिन्न योजनाओं का उठा सकेंगे लाभ

 

संबंधित समाचार