काशीपुर: पेपर मिल में आग लगने से करोड़ों का रॉ मैटैरियल खाक

काशीपुर, अमृत विचार। एक पेपर मिल के रददी पेपर ढेर (रॉ मेटेरियल) में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के विकराल रूप धारण करने पर जसपुर और काशीपुर क्षेत्र के पांच मिलों समेत 11 फायर बिग्रेड गाड़ियों को बुलाया गया। …
काशीपुर, अमृत विचार। एक पेपर मिल के रददी पेपर ढेर (रॉ मेटेरियल) में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के विकराल रूप धारण करने पर जसपुर और काशीपुर क्षेत्र के पांच मिलों समेत 11 फायर बिग्रेड गाड़ियों को बुलाया गया। रॉ मेटेरियल जलने से मिल को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। देर शाम तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा।
बुधवार को मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल के रॉ मेटेरियल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। मिल की तीन फायर बिग्रेड गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप धारण करते देख कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। करीब 11 बजे अग्निशमन विभाग को मिल में आग लगने की सूचना मिली। आगन फानन में फायर कर्मी तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। भीषण आग के चलते यह गाड़ियां भी कम पड़ गई। मिल प्रबंधन ने काशीपुर और जसपुर की मिलों से भी पांच गाड़ियों को और बुलाया।
11 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने का प्रयास करती रही। देर शाम तक भी रॉ मेटेरियल में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। एफएसओ जीएस बिष्ट और फायर कर्मी खीमानंद ने बताया कि अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में लगाई है। आग के विकराल रूप धारण करने पर सिद्धेश्वरी मिल की तीन, नैनी पेपर मिल की दो, सहोता पेपर मिल जसपुर की एक, बहेल पेपर मिल की एक, आईजीएल की एक गाड़ियां मंगाई गई। लेकिन तेज हवा के चलते आग बुझने के बजाए और विकराल होती रही। घटनास्थल पर फायर यूनिट में एलएफएम खीमानन्द, चन्दन पिनारी, चालक सुमित पवार, जीवन चन्द्र, श्यामलाल, विकास रावत, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।
ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान
काशीपुर। बुधवार की सुबह करीब पौने आठ बजे कटोराताल छावनी के पास विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। जिसकी विकराल लपटें कई मीटर ऊंची उठ रही थी। जिसके चलते आसपास में दहशत का माहौल बना हुआ था। इससे विभाग को हजारों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची फायर स्टेशन काशीपुर से दो फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची। फायर कर्मियों ने तत्काल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नही हुई।
पेपर मिल परिसर में देश के अलावा विदेश से आए रददी पेपर रखा हुआ था। जिससे पेपर बनना था। करीब पांच हजार टन के रॉ मेटेरियल ढेर में आग लगी है। 11 फायर गाड़ियां आग बुझाने में अभी भी लगी है। कंपनी परिसर में लगे हाईड्रेंट से गाड़ियां बार-बार पानी भरकर आग बुझाने में लगी हैं। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा।
-संजय कुमार, कंपनी एचआर हेड, काशीपुर