ममता की चेतावनी, गद्दारों ने पैसों के दम पर गुड़ों को काम पर रखा, वोट डालने को किसी को धमकाया तो…

दक्षिण कोंटाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को चेतावनी दी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओर से लाये गये बदमाशों ने किसी को भी भाजपा को वोट डालने के लिए डराया-धमकाया तो इसके काफी बुरे नतीजे होंगे। ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर जिले में एक जनसभा को संबोधित …
दक्षिण कोंटाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को चेतावनी दी कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओर से लाये गये बदमाशों ने किसी को भी भाजपा को वोट डालने के लिए डराया-धमकाया तो इसके काफी बुरे नतीजे होंगे।
ममता बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गद्दारों ने पैसों के दम पर गुड़ों को काम पर रखा है। वह गुंडों का इस्तेमाल करके मतदान वाले दिन आपको परेशान करेंगे, लेकिन उनसे डरना मत और निर्भीक होकर तृणमूल कांग्रेस को वोट दें। यह गद्दारों को परास्त करने का समय है।
तृणमूल के कट्टर प्रतिद्वंद्वी तथा नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने भी ऐसी अफवाहें सुनी है कि अधिकारी परिवार ने 5,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद वह इसकी जांच करवाएंगी।