ममता के गढ़ में राजनाथ की हुंकार, कहा- चुनाव में जीत के बाद होगा विकास का ‘खेला’

दासपुर (पश्चिम बंगाल)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानून व्यवस्था में कथित खामियों को लेकर मंगलवार को ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद विकास और शांति का ”खेला” (खेल) खेला जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा 294 सदस्यीय विधानसभा की 200 से अधिक …
दासपुर (पश्चिम बंगाल)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानून व्यवस्था में कथित खामियों को लेकर मंगलवार को ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद विकास और शांति का ”खेला” (खेल) खेला जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा 294 सदस्यीय विधानसभा की 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
राजनाथ सिंह ने पूछा कि दो बार मुख्यमंत्री रहीं बनर्जी ने राज्य की जनता को परेशानियों के अलावा क्या दिया? उन्होंने यहां पश्चिमी मेदिनीपुर में एक जनसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी से ”खेला होबे” (खेल होगा) का मतलब पूछा और कहा कि ”बंगाल में विकास और शांति का खेल खेला जाएगा।”
उन्होंने दावा किया कि दो मई को चुनाव नतीजे आने के बाद ”असोल पोरिबोर्तन” (असली परिवर्तन) देखने को मिलेगा। भाजपा 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।”
टीएमसी द्वारा भाजपा को बाहरी लोगों की पार्टी बताए जाने पर छिड़ी बंगाली-बाहरी की बहस की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि आज की भगवा पार्टी जनसंघ का अवतार है, जिसकी स्थापना भूमिपुत्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राज्य में कानून-व्यवस्था कायम करने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश या भाजपा शासित किसी राज्य में जाइये, वहां शांति मिलेगी।”