बरेली: विश्वविद्यालय ने अमृत विचार अखबार को दिया सम्मान

बरेली: विश्वविद्यालय ने अमृत विचार अखबार को दिया सम्मान

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दैनिक अमृत विचार अखबार को सम्मान दिया है। विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन समेत तीन स्थानों पर अखबार की बड़ी फ्लेक्सी लगाई गई हैं। इन फ्लेक्सी में स्थापना दिवस पर अमृत विचार में छपी फुल पेज की कवरेज को लगाया गया है। एक फ्लेक्सी मीडिया सेल रूम और …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दैनिक अमृत विचार अखबार को सम्मान दिया है। विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन समेत तीन स्थानों पर अखबार की बड़ी फ्लेक्सी लगाई गई हैं। इन फ्लेक्सी में स्थापना दिवस पर अमृत विचार में छपी फुल पेज की कवरेज को लगाया गया है। एक फ्लेक्सी मीडिया सेल रूम और एक एलएलबी विभाग में भी लगाई है। फ्लेक्सी में अखबार का पूरा पृष्ठ दिया गया है।

रुविवि के मीडिया प्रभारी डा. अमित सिंह ने बताया कि विश्व विद्यालय के इतिहास में इस तरह की कवरेज पहली बार किसी अखबार ने दी है। यही वजह है कि इस कवरेज को संजोकर रखा गया है। फ्लेक्सी से परिसर में आने वाले छात्र और अन्य लोग भी रुविवि का इतिहास और स्थापना के बारे में जान सकेंगे। विश्व विद्यालय प्रशासन दैनिक अमृत विचार का सम्मान और धन्यवाद करता है।