महराजगंज: सोनौली बॉर्डर पर बदली व्यवस्था, जांच अभियान तेज
अमृत विचार, महराजगंज। भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा के दृष्टिगत एक बार फिर भारत से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए जांच की व्यवस्था बदल दी गई है। जिसको लेकर भारत-नेपाल के सरहदीय क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पिछले 3 दिनों से सरहद पर जांच की …
अमृत विचार, महराजगंज। भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा के दृष्टिगत एक बार फिर भारत से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए जांच की व्यवस्था बदल दी गई है। जिसको लेकर भारत-नेपाल के सरहदीय क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पिछले 3 दिनों से सरहद पर जांच की व्यवस्था बदल गई है। इससे पहले नेपाल से भारत में आने वाले लोगों की बॉर्डर पर एसएसबी ही जांच करती थी। परंतु अब भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की पुलिस और एसएसबी संयुक्त रुप से मिल कर जांच कर रही है। सोनौली बॉर्डर पर बदले इस जांच व्यवस्था को लेकर सीमावर्तीय व्यापारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सोनौली दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से सरहद पर व्यवस्था बदली गई है और जांच अभियान तेज कर दिया गया है।