बरेली: नवनीत सहगल के निरीक्षण के बाद भी नहीं ली मलिन बस्ती की सुध

अमृत विचार, बरेली। शहर की मलिन बस्ती माधोबाड़ी में कई नालियों को अधूरा छोड़ दिया गया है। कई स्थानों पर गंदगी भी फैली है। ऐसे में मलिन बस्तियों में कराए गए विकास कार्यों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, एक दिन पहले बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के सामने मेयर ने …
अमृत विचार, बरेली। शहर की मलिन बस्ती माधोबाड़ी में कई नालियों को अधूरा छोड़ दिया गया है। कई स्थानों पर गंदगी भी फैली है। ऐसे में मलिन बस्तियों में कराए गए विकास कार्यों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, एक दिन पहले बुधवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के सामने मेयर ने ज्यादातर मलिन बस्तियों में सुधार का दावा किया था। हालांकि, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि मलिन बस्ती में जो भी कमी रह गई है उसे ठीक कराया जाएगा।
शासन से आए जिले के नोडल अफसर नवनीत सहगल ने भी पिछले साल माधोबाड़ी का निरीक्षण किया था। उनके साथ डीएम नितीश कुमार के साथ तत्कालीन नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन. सहित कई अन्य अधिकारी भी थे। उस वक्त इस मलिन बस्ती में हुए कार्यों को लेकर नोडल अफसर पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। उस समय अधिकारियों ने इस बस्ती में विकास कार्यों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे लेकिन बाद में किसी स्थानीय अधिकारी ने इस मलिन बस्ती की ओर मुड़कर भी नहीं देखा।
इस बस्ती में सीसी रोड के काम कराए गए लेकिन कई जगहों पर नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। कई जगहों पर पानी की समस्या भी बताई गई। ऐसे में यहां लोगों को दूसरी जनसुविधा को लेकर भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर की नगर निगम की मलिन बस्तियों में विकास कार्यों को लेकर जो भी कमी रह गई है उसे जल्द ही दूर किया जाएगा।