मुरादाबाद: पुलिस पूछताछ में महिला बोली- प्रेमी से करनी थी शादी, पति को फंसाने रचा लूट का नाटक

मुरादाबाद: पुलिस पूछताछ में महिला बोली- प्रेमी से करनी थी शादी, पति को फंसाने रचा लूट का नाटक

मुरादाबाद,अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में हुई सात दिन पूर्व हुई लूट की वारदात पूरी तरह से फर्जी निकली। महिला ने प्रेमी संग विवाह रचाने और लूट के आरोप में पति को जेल भेजने की नीयत से प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसने पड़ोसियों को भी फंसाने की कोशिश की थी। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में हुई सात दिन पूर्व हुई लूट की वारदात पूरी तरह से फर्जी निकली। महिला ने प्रेमी संग विवाह रचाने और लूट के आरोप में पति को जेल भेजने की नीयत से प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसने पड़ोसियों को भी फंसाने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लूट के 52 हजार रुपए व गहने बरामद कर लिए है। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

यह घटना 20 फरवरी की रात नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोती बाग में हुई थी। मोहल्ला निवासी तसलीम छोला-पूड़ी का ठेला लगाता है। घटना के दिन वह बेटी के साथ ससुराल गया था। घर में उसकी पत्नी शबाना व अन्य बच्चे थे। शबाना का कहना था कि रात करीब 10 बजे हथियारों से लैस चार बदमाश घर में घुस आए। गन प्वाइंट पर लेकर नकदी-जेवर समेत करीब दो लाख का माल लूट लिया।

विरोध पर बेटे की गर्दन में चाकू रख दिया था। उसका यह भी कहना था कि बदमाश पड़ोसियों के फोटो मोबाइल में दिखा रहे थे। सूचना पर तसलीम घर पहुंचा। फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस खुलासा में जुटी तो मामला फर्जी लगने लगा। सीसीटीवी चेक करने पर भी कोई साक्ष्य नहीं मिले। वहीं शबाना के बदलते बयानों से पुलिस को शक हो गया। इस पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया।

रिश्ते के देवर से चल रहा था प्रेम प्रसंग
शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला एक तीर से कई शिकार करना चाहती थी। दरअसल उसका रिश्ते के देवर रिहान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे निकाह करना चाहती थी। नई पारी शुरू करने के लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इधर तसलीम के भाई की शादी के लिए घर में रुपये व जेवर रखे थे। शबाना ने उन्हें हड़पने के साथ ही पति को फंसाने का प्लान बनाया। बकौल एसपी सिटी, शबाना का प्लान था कि वह लूट की रकम हड़प लेगी और जेवर पति की दुकान में रख देगी। जब जेवर के साथ पति पकड़ा जाएगा तो पुलिस उसे जेल भेज देगी। इससे उसका प्रेमी से निकाह करने का रास्ता साफ हो जाएगा। इतना ही नहीं, उसने पड़ोसियों को फंसाने का भी प्लान बनाया था। काफी हद तक वह अपने प्लान में सफल भी हो गई थी। बकौल एसपी सिटी प्रेमी के साथ लूट को अंजाम देने के बाद उसने जेवर भी खामोशी से पति की दुकान में रखवा दिए थे। आरोपियों के पास से 52 हजार रुपये की नकदी, सोने की अंगूठी, लौंग, चांदी की पाजेब आदि गहने बरामद किए गए हैं।