बरेली: यूपी-पीएससी में बरेली के अभ्यर्थियों ने भी लहराया परचम

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बरेली के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें दो छात्र उस कोचिंग के हैं जिसके संचालक मेंटर के तौर पर अभ्युदय योजना में कोचिंग दे रहे हैं। बुधवार शाम तक बरेली के तीन अभ्यर्थियों द्वारा यूपी-पीएससी की परीक्षा पास करने की जानकारी …
अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बरेली के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें दो छात्र उस कोचिंग के हैं जिसके संचालक मेंटर के तौर पर अभ्युदय योजना में कोचिंग दे रहे हैं। बुधवार शाम तक बरेली के तीन अभ्यर्थियों द्वारा यूपी-पीएससी की परीक्षा पास करने की जानकारी मिली थी।
अभ्यर्थियों ने अभ्युदय योजना को लेकर कहा कि इससे आर्थिक कमी और मार्गदर्शन की वजह से असफल रहने वाले अभ्यर्थियों को काफी फायदा मिलेगा। बरेली में श्रेष्ठ आईएएस कोचिंग के केपी त्रिपाठी ने बताया कि उनकी कोचिंग में पढ़ने वाले दो अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है।
डीडीपुरम के रहने वाले सार्थक चावला का चयन नायब तहसीलदार के तौर पर हुआ है। सार्थक ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र चावला व्यवसाय करते हैं। वह पहले एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर थे। उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी की। इसमें माता-पिता ने काफी सहयोग दिया।
सफलता का श्रेय उन्हें व परिवार को जाता है। इससे पहले उनका आबकारी अधिकारी के पद पर चयन हुआ था। दूसरी बार में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हो गया। बरेली से इसके अलावा शिप्रा चतुर्वेदी का असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के पद पर चयन हुआ है। उनके भाई अभिषेक चतुर्वेदी बरेली में पहले जीएसटी में असिस्टेंट कमिश्नर थे और प्रमोट होकर नोएडा डिप्टी कमिश्नर बन गए हैं। इसके अलावा सुकटिया के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्रा का भी नायब तहसीलदार के पद पर चयन हो गया है।
सिविल सर्विस की कक्षा में 160 अभ्यर्थी पहुंचे
अभ्युदय योजना के दूसरे दिन भी कक्षाएं बरेली कॉलेज व जीआईसी में संचालित हुईं जिसमें बरेली कॉलेज में सिविल सर्विस की कोचिंग के लिए 160 अभ्यर्थी पहुंचे। हालांकि, इनमें कई अभ्यर्थी वे थे जो मंगलवार को नहीं आए थे और कल आने वाले कुछ अभ्यर्थी बुधवार को नहीं आए थे। बुधवार की सुबह संयुक्त निदेशक शिक्षा बरेली डा. प्रदीप कुमार की ओर से ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मैसेज भेजकर उनकी कक्षाओं की जानकारी दी गई थी। बुधवार को भी कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने छात्रों को पढ़ाया। दूसरी ओर जीआईसी में 30 छात्र जेईई व नीट की कोचिंग ले रहे हैं। बुधवार को केपी त्रिपाठी और रुहेलखंड के प्रो. पवन सिंह ने कक्षाएं लीं।