हल्द्वानी: ब्लैक स्पॉट्स पर हादसे रोकने को बनाए जाएंगे क्रश बैरियर और स्पीड ब्रेकर

हल्द्वानी: ब्लैक स्पॉट्स पर हादसे रोकने को बनाए जाएंगे क्रश बैरियर और स्पीड ब्रेकर

हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक्शन प्लान बनाने और लागू करने को कहा। वहीं, नैनीताल जनपद में दुर्घटनाओं के लिहाज से संवदेनशील ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करने के निर्देश दिए। …

हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक्शन प्लान बनाने और लागू करने को कहा। वहीं, नैनीताल जनपद में दुर्घटनाओं के लिहाज से संवदेनशील ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही इन स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं में कमी करने के लिए क्रश बैरियर, स्पीड ब्रेकर, रंबर स्ट्रिप बनाने और पुलिस, परिवहन पेट्रोलिंग के निर्देश दिए।

उन्होंने लोनिवि अधिकारियों के पेंच कसते हुए कहा कि सड़कें दुरुस्त होंगी तो हादसे कम होंगे। यह लोनिवि की जिम्मेदारी है कि वे व्यस्त सड़कों को दुरुस्त किया जाए। डीएम ने लोनिवि इंजीनियर्स को हल्द्वानी की सड़कों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए बस स्टैंड से सिंधी चौक और मुखानी चौक पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए एक्सपर्ट के साथ सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता को ट्रैफिक सेंस के प्रति जागरूक करें इसलिए जिले में ट्रैफिक अवेयरनेस सेंटर बनाने के आदेश परिवहन अधिकारियों को दिए । साथ ही सड़क सुरक्षा की सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाने को भी कहा। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि जिले में सात ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित हैं। इनमें तीन स्पॉट्स पर सुधारीकरण और चौड़ीकरण किया गया है । लालकुआं में चिन्हित चार ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालकों की परीक्षा के लिए ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, वाहनों की फिटनेस के लिए ऑटोमेटेड टेस्टिंग लेन के निर्माण के लिए भूमि मिल गई है जल्द ही काम शुरू होगा।

परिवहन विभाग लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहा है। जनवरी माह में ही ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, रेड लाइट तोड़ने एवं भार वाहनों में यात्री ढोने पर 199 व्यक्तियों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। जबकि वर्ष 2020 में इन नियमों के उल्लंघन पर 1,319 व्यक्तियों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे।

= पुलिस व परिवहन इन नियमों का कराए सख्ती से पालन =
= ओवर लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड, माल ढोने वाले वाहनों में सवारियां ले जाने, निजी बसों में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने, ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।

= ये रहे मौजूद =
एसपी देवेन्द्र पिंचा, एआरटीओ विमल पांडे, ईई एनएच सुनील कुमार, ईई लोनिवि महेन्द्र कुमार, एसीएमओ डॉ. टीके टम्टा आदि मौज्द थे।