मुरादाबाद: दुकान व गोदामों से पॉलीथीन जब्त, 45 हजार जुर्माना

मुरादाबाद: दुकान व गोदामों से पॉलीथीन जब्त,  45 हजार जुर्माना

मुरादाबाद, अमृत विचार। पॉलीथीन के प्रयोग के खिलाफ एक बार फिर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधबाजार, कंजरी सराय सहित कई बाजारों में व दुकानों और गोदामों पर निगम के अधिकारियों ने छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। निगम ने करीब आधा दर्जन दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन व …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पॉलीथीन के प्रयोग के खिलाफ एक बार फिर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधबाजार, कंजरी सराय सहित कई बाजारों में व दुकानों और गोदामों पर निगम के अधिकारियों ने छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। निगम ने करीब आधा दर्जन दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन व इससे बनी सामग्री पाई।

इस दौरान ये सामग्री जब्त कर ली गई और इन व्यापारियों पर 45 हजार रुपये का जुर्माना डाला गया। कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक मंगल सिंह, राजस्व निरीक्षक केशव विश्नोई, सतीश कुमार, सचिन सेन, उमेश तोमर व परिवर्तन दल की टीम मौके पर थी। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है। यह पॉलीथिन पर्यावरण के लिहाज से नुकसानदायक है। इसलिए इसका इस्तेमाल करने वालों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।