बरेली: 200 करोड़ रुपये से ब्राडगेज होंगी इज्जतनगर मंडल की रेल लाइनें
अमृत विचार, बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल की मीटरगेज लाइनें अब जल्द ही ब्राडगेज में तब्दील हो जाएंगी। सबसे पहले लखनऊ-पीलीभीत व पीलीभीत-शाहजहांपुर लाइनों को ब्र्राडगेज किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ रुपये का बजट रेलवे को आवंटित कर दिया गया है। बजट आवंटित होने के बाद रेलवे ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। संसद …
अमृत विचार, बरेली। इज्जतनगर रेल मंडल की मीटरगेज लाइनें अब जल्द ही ब्राडगेज में तब्दील हो जाएंगी। सबसे पहले लखनऊ-पीलीभीत व पीलीभीत-शाहजहांपुर लाइनों को ब्र्राडगेज किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ रुपये का बजट रेलवे को आवंटित कर दिया गया है।
बजट आवंटित होने के बाद रेलवे ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। संसद में वार्षिक बजट पास होने के बाद अब धनराशि का आवंटन शुरू हो गया है। इस बजट में रेलवे के लिए कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया था। इसमें से पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को कुल 4467 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 40 फीसदी अधिक है। इससे लंबित प्रोजेक्टों को भी अब पंख लगने की उम्मीद है।
अधिकारियों का कहना है कि इस बजट से रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे को मिले 4467 करोड़ रुपये में से इज्जतनगर मंडल को गेज परिवर्तन के लिए करीब 200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस धनराशि से इज्जतनगर मंडल लखनऊ-पीलीभीत और पीलीभीत-शाहजहांपुर की लाइनों को ब्राडगेज में परिवर्तित करेगा। अभी तक यह लाइनें मीटर गेज में ही संचालित हो रही थी जिसकी वजह से यहां पर इलेक्ट्रॉनिक इंजनों की मदद से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा था।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-पीलीभीत के लिए मंडल से 100 करोड़ रुपये और पीलीभीत से शाहजहांपुर के लिए भी 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। लाइनों को ब्राडगेज में परिवर्तित करने के बाद यहां के यात्रियों को बेहद सुविधा होगी।
डेढ़ करोड़ रुपये से अपग्रेड होंगी क्रासिंग
इसी बजट में रेलवे क्रासिंग अपग्रेड करने के लिए भी डेढ़ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे पुरानी और खराब पड़ी क्रासिंग अपग्रेड की जाएंगी। इज्जतनगर मंडल के लिए इस बार डेढ़ करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे क्रांसिंग को और बेहतर बनाया जाएगा। इसकी वजह से रेल हादसों को रोकने में भी कमी आएगी। अधिकारियों का कहना है कि इज्जतनगर मंडल में फिलहाल कोई भी क्रासिंग ऐसी नहीं हो जो मानव रहित न हो।