बरेली: प्रैक्टिकल परीक्षाओं में धड़ल्ले से चल रहा वसूली का खेल, रुपये नहीं देने पर छात्रों को स्कूल से किया बाहर

बरेली: प्रैक्टिकल परीक्षाओं में धड़ल्ले से चल रहा वसूली का खेल, रुपये नहीं देने पर छात्रों को स्कूल से किया बाहर

अमृत विचार, बरेली। यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर धड़ल्ले से वसूली का खेल चल रहा है। छात्रों से 1000 से लेकर 1500 रुपये तक की वसूली की जा रही है। गुरुवार को ऐसा ही एक मामला बदायूं रोड स्थित एक स्कूल का सामने आया जहां प्रैक्टिकल के नाम पर रुपये नहीं देने …

अमृत विचार, बरेली। यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर धड़ल्ले से वसूली का खेल चल रहा है। छात्रों से 1000 से लेकर 1500 रुपये तक की वसूली की जा रही है। गुरुवार को ऐसा ही एक मामला बदायूं रोड स्थित एक स्कूल का सामने आया जहां प्रैक्टिकल के नाम पर रुपये नहीं देने पर छात्रों को स्कूल से बाहर कर दिया गया।

स्कूल के बाहर खड़े अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में बच्चों से प्रैक्टिकल के नाम पर एक हजार से 1500 रुपये तक मांगे जा रहे हैं जो अभिभावक या छात्र पैसे दे रहे हैं उनका प्रैक्टिकल कराया जा रहा है। जो नहीं दे रहा है उसे स्कूल से बाहर कर दिया जा रहा है। ऐसा किसी एक स्कूल में नहीं बल्कि शहर के तमाम स्कूलों में यही हाल चल रहा है।

छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। हालांकि, इस बारे में अभिभावक बोलने को तैयार नहीं होते हैं। गुरुवार को भी अभिभावकों का कहना था कि यदि उनका नाम प्रकाशित हुआ तो स्कूल उनके बच्चे का पूरा वर्ष खराब कर सकता है। इसी डर की वजह से अभिभावक सामने आने से डरते हैं।

यदि किसी भी छात्र से प्रैक्टिकल के नाम पर रकम वसूली जा रही है तो वह शिकायत कर सकता है। शिकायत का संज्ञान लेकर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. अमरकांत सिंह, डीआईओएस