बरेली: 21 केंद्रों पर 4426 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी कोविशिल्ड

अमृत विचार, बरेली। जिले में 4 फरवरी को फिर से कोरोना वैक्सीनेशन होने जा रहा है। इस बार 21 केद्रों पर 38 सेशन में 4426 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशिल्ड लगाई जाएगी। बीते दिनों जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है उन्हें 15 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। कोरोना का टीका लगने के बाद अगर …
अमृत विचार, बरेली। जिले में 4 फरवरी को फिर से कोरोना वैक्सीनेशन होने जा रहा है। इस बार 21 केद्रों पर 38 सेशन में 4426 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशिल्ड लगाई जाएगी। बीते दिनों जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है उन्हें 15 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी।
कोरोना का टीका लगने के बाद अगर थकान महसूस हो, कंपकंपी या बुखार, सिर दर्द, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द की समस्या आ रही हो तो इसका मतलब यह है कि टीका असर कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अबकी बार शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य के कार्यालय परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
टीका लगवाने से पहले देनी होगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि टीका लगवाने से पहले संबंधित स्वास्थ्यकर्मी को एलर्जी, बुखार, रक्त बहने, रक्त पतला करने की कोई दवा लेने या प्रतिरोधक क्षमता कम होने की जानकारी देनी होगी। गर्भवती या स्तनपान करा रहीं महिलाओं को भी जानकारी देनी चाहिए।
5 फरवरी तक पूरा हो जाएगा पहले चरण का वैक्सीनेशन
29 जनवरी को वैक्सीनेशन होने के बाद 4 और 5 फरवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि पांच फरवरी तक जिले में पहले चरण का वैक्सीनेशन समाप्त हो जाएगा। वहीं, द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन, फ्रंटलाइन वर्कर का डाटा संग्रहित करने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।