बरेली: 65 सेशन में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

बरेली, अमृत विचार। वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए जिले में गुरुवार को 34 केंद्रों पर 65 सेशन में 7319 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो गया। पहले चरण का वैक्सीनेशन 5 फरवरी तक पूरा करना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके गर्ग ने स्वास्थ्य कर्मियों को आगे आकर सफल बनाने की अपील की …
बरेली, अमृत विचार। वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए जिले में गुरुवार को 34 केंद्रों पर 65 सेशन में 7319 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो गया। पहले चरण का वैक्सीनेशन 5 फरवरी तक पूरा करना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके गर्ग ने स्वास्थ्य कर्मियों को आगे आकर सफल बनाने की अपील की है। स्टेडियम रोड स्थित केशलता हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण को लेकर चिकित्सकों में खासा उत्साह है। जिला अस्पताल, एसआरएमएस समेत अधिकांश केंद्रों पर टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।