हल्द्वानी: हर बार की तरह इस बार भी अतिक्रमण अभियान हुआ फुस्स

हल्द्वानी: हर बार की तरह इस बार भी अतिक्रमण अभियान हुआ फुस्स

हल्द्वानी,अमृत विचार। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का दावा करने वाले नगर निगम का अतिक्रमण मुक्त अभियान विफल साबित हो रहा है। निगम के अधिकारियों का डंडा केवल फड़-खोखे वालों पर चला और बाजार के दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा गया सामान नजर नहीं आया। निगम द्वारा कई दिनों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाए …

हल्द्वानी,अमृत विचार। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का दावा करने वाले नगर निगम का अतिक्रमण मुक्त अभियान विफल साबित हो रहा है। निगम के अधिकारियों का डंडा केवल फड़-खोखे वालों पर चला और बाजार के दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखा गया सामान नजर नहीं आया। निगम द्वारा कई दिनों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाए जाने के बावजूद कोई खास असर नही पड़ा है। सड़क पर बेतरतीब ढंग से ठेलों और फड़ वालों द्वारा सामानों को फैला के रख दिया जा रहा है। जिस कारण सड़क पर आए दिन लंबा जाम लग जाता है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां यहां लगता है जाम
नगर की व्यस्ततम सड़कों में शुमार नैनीताल रोड पर मंगल पड़ाव से एसडीएम कोर्ट तक सुबह से ही जाम की स्थिती बनी रहती है। कालाढूंगी रोड पर नजर डालें तो यहां मुखानी चौराहे पर लोगों का पैदल चलना तक दुभर हो जाता है। पीलीकोठी तिराहे से लालडांट तिराहे तक भयंकर जाम लगा रहता है। उधर वर्कशॉप लाइन से स्टेशन रोड तक सड़कों पर सामान पड़े होने के कारण छोटी गाडि़यों तक को घंटों प्रतिक्षा करनी पड़ती है। इन सड़कों पर जाम की यह स्थिती रहती है की दो सौ मीटर की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है।

कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है और जुर्माना वसूली भी हो रही है। कार्रवाई बाद दोबारा जांच करने पर अतिक्रमण पाए जाने पर ठोस कार्यवाई की जाएगी। विजेंद्र सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त, हल्द्वानी

ताजा समाचार