बरेली: 19 जनवरी से 48 केंद्रों पर शुरू होगी इंप्रूवमेंट परीक्षा

अमृत विचार, बरेली। सुधार परीक्षा (इंप्रूवमेंट एग्जाम) मंगलवार से शुरू हो रही है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 387 महाविद्यालयों की परीक्षा 48 परीक्षा केंद्रों पर होगी। बरेली जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 58 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा देंगे। जिले में सबसे बड़ा केंद्र बरेली कॉलेज को बनाया गया …

अमृत विचार, बरेली। सुधार परीक्षा (इंप्रूवमेंट एग्जाम) मंगलवार से शुरू हो रही है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 387 महाविद्यालयों की परीक्षा 48 परीक्षा केंद्रों पर होगी। बरेली जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 58 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा देंगे।

जिले में सबसे बड़ा केंद्र बरेली कॉलेज को बनाया गया है। विश्वविद्यालय ने सुधार परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची और संशोधित परीक्षा तिथि भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा और सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा की मॉनटरिंग होगी।

इंप्रूवमेंट परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें पहली पाली में स्नातक छात्रों के सभी विषयों की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी और द्वितीय पाली में स्नातकोत्तर के सभी विषयों की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। पहले परीक्षा 28 जनवरी को समाप्त हो रही थी लेकिन बाद में अवकाश की वजह से 20 जनवरी को होने वाली सभी परीक्षाएं 29 जनवरी को कराने का निर्णय लिया गया।

इसकी वजह से छात्रों को नया प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कहा गया है क्योंकि कुछ छात्रों ने पहले ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए थे। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों में भी कुछ संशोधन किया गया था जिसमें पहले बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत 12 महाविद्यालयों की परीक्षा होनी थी लेकिन अब 14 महाविद्यालयों की होगी।

जिले में बरेली कॉलेज, खंडेलवाल कालेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय, डा. राममनोहर लोहिया राजकीय महिला महाविद्यालय आंवला, आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर और गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी में केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य महाविद्यालयों के केंद्र संबंधित जिले के ही महाविद्यालय में बनाए गए हैं।

बरेली कॉलेज में कक्षाएं रहेंगी स्थगित
बरेली कॉलेज में 14 महाविद्यालयों की परीक्षा होगी। परीक्षा करीब 40 कक्षों में होगी और इसमें 80 परीक्षक लगाए गए हैं। दो पालियों में परीक्षा की वजह से शिक्षक परीक्षा में व्यस्त रहेंगे। इसकी वजह से बरेली कॉलेज ने 19 से 29 जनवरी तक कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इससे पहले एलएलबी की परीक्षा के दौरान कक्षाओं को दूसरे कक्षों में चलाया गया था। सोमवार को प्राचार्य डा. अनुराग मोहन, चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा, डीएसडब्ल्यू राजीव मल्होत्रा व अन्य ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। चीफ प्रॉक्टर ने सचल दल भी बनाया है। बरेली कॉलेज के दोनों द्वार पर चेकिंग के लिए बेरीकेडिंग भी की गई है।

ताजा समाचार