मुरादाबाद: ड्यूटी से घर गया वार्ड ब्वाय, बिगड़ी तबीयत, मौत

मुरादाबाद: ड्यूटी से घर गया वार्ड ब्वाय, बिगड़ी तबीयत, मौत

अमृत विचार, मुरादाबाद। जिला अस्पताल के एक वार्ड ब्वाय की अचानक मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई है। जानकारी मिलने के बाद सीएमओ डा. एमसी गर्ग सहित अन्य अधिकारियों ने उसके आवास पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। टाउनहॉल स्थित पुराने अस्पताल में परिवार संग रह रहे …

अमृत विचार, मुरादाबाद। जिला अस्पताल के एक वार्ड ब्वाय की अचानक मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई है। जानकारी मिलने के बाद सीएमओ डा. एमसी गर्ग सहित अन्य अधिकारियों ने उसके आवास पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की।

टाउनहॉल स्थित पुराने अस्पताल में परिवार संग रह रहे 55 वर्षीय महिपाल सिंह जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय थे। स्टाफ की मानें तो महिपाल बेहद खुश थे। ड्यूटी के बाद वह घर चले गए। रविवार की शाम घर पर ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने जब उनकी बिगड़ती हालत देखी तो फौरन अस्पताल लेकर आए।

चिकित्सक ने करीब साढ़े छह बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चला है। मौके पर जाकर इसकी जानकारी ली जा रही है। मौत की सही पुष्टि के लिए क्या कार्रवाई की जाए, इसपर भी फैसला नहीं लिया है।