लखनऊ: रोडवेज के 6 बस डिपो ने की 11 करोड़ 67 लाख रुपए की बचत, अफसरों को मिला अवार्ड

लखनऊ: रोडवेज के 6 बस डिपो ने की 11 करोड़ 67 लाख रुपए की बचत, अफसरों को मिला अवार्ड

लखनऊ। रोडवेज बसों के डीजल औसत बेहतर करके अप्रैल से दिसंबर 2020 तक 11 करोड़ 67 लाख रुपए की बचत की है। जिसमें प्रदेश के 6 बस डिपो ने डीजल औसत प्रति लीटर प्रति किमी. बढ़ाने में रिकॉर्ड दर्ज किया है। इन अफसरों को पीसीआरए यानी पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की ओर से 50-50 हजार …

लखनऊ। रोडवेज बसों के डीजल औसत बेहतर करके अप्रैल से दिसंबर 2020 तक 11 करोड़ 67 लाख रुपए की बचत की है। जिसमें प्रदेश के 6 बस डिपो ने डीजल औसत प्रति लीटर प्रति किमी. बढ़ाने में रिकॉर्ड दर्ज किया है। इन अफसरों को पीसीआरए यानी पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की ओर से 50-50 हजार का पुरस्कार के साथ बेस्ट अवार्ड दिया गया। जिसमें उपनगरीय डिपो की 10 से 18 लाख किमी चल चुकी बसों का बेहतर डीजल औसत 5.53 रहा।

ये अवार्ड शनिवार को पीसीआरए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। शनिवार को राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय पर वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रिजेश पाठक ने पुरस्कार दिया। इस दौरान मौजूद रोडवेज के प्रबंध निदेशक धीरज साहू के नेतृत्व में डीजल औसत में रिकार्ड वृद्धि की सराहना की गई। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक उत्तीय भट्टाचार्य, सीजीएम (टी) जयदीप वर्मा, भारत पेट्रोलिय कारपोरेशन के राज्य प्रमुख रिटेल राजीव जायसवाल मौजूद थे।

रोडवेज के इन अधिकारियों को मिला पुरस्कार
लखनऊ क्षेत्र-अवध बस डिपो-गोपाल दयाल
लखनऊ क्षेत्र-उपनगरीय डिपो-काशी प्रसाद
कानपुर क्षेत्र-अजादनगर डिपो-अविनाश चंदा, वाईपी सिंह
गाजियाबाद क्षेत्र-साहिबाबाद डिपो-वीपी अग्रवाल
गोरखपुर क्षेत्र-बस्ती डिपो-आरपी सिंह
आजमगढ़ क्षेत्र-शाहगंज डिपो-एपीएस विसेन

इन वजहों से हुई डीजल की बचत
-गाड़ी के क्लच प्लैट पर लगातार पैर नहीं रखना
-बस की रफ्तार 60/70 किमी. प्रति घंटे से ज्यादा ना होना
-बस की गति के हिसाब से गियर को बदलना
-तय किमी. के बाद ऑयल और पंप की जांच कराना

 

ताजा समाचार