मैनपुरी: दान-पुण्य कर मनाई मकर संक्रांति, कंबल बांट पूरे गांव में किया फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ

मैनपुरी: दान-पुण्य कर मनाई मकर संक्रांति, कंबल बांट पूरे गांव में किया फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ

अमृत विचार, मैनपुरी। मकर संक्रांति के मौके पर मैनपुरी जिले के गांव अंजनी के प्रधान और चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय के संस्थापक ओमेंद्र यादव ने आस पास क्षेत्र के करीब 3000 लोगों को कंबल दान किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने गांव के सभी निवासियों विशेष रुप से छात्र-छात्राओं के लिए पूरे गांव में फ्री …

अमृत विचार, मैनपुरी। मकर संक्रांति के मौके पर मैनपुरी जिले के गांव अंजनी के प्रधान और चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय के संस्थापक ओमेंद्र यादव ने आस पास क्षेत्र के करीब 3000 लोगों को कंबल दान किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने गांव के सभी निवासियों विशेष रुप से छात्र-छात्राओं के लिए पूरे गांव में फ्री वाई फाई सेवा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह के हाथों कराया। इसके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी फंड में अपने सहयोगी रामेंद्र यादव के साथ एक लाख रुपये का चेक भी दान किया।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मैनपुरी जिले के गांव अंजनी के प्रधान ओमेंद्र यादव ने अपने महाविद्यालय चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह के हाथों कराया। कार्यक्रम से पूर्व आये हुए सभी संत महात्माओं और जरूरतमंदों को जलपान कराया गया। मुख्य अतिथि तेज प्रताप व अन्य मंचासीन अतिथियों का कार्यक्रम आयोजको की ओर से पगड़ी व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लोगों के लिए फ्री वाई फाई सुविधा का अनावरण मुख्य अतिथि द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के सहआयोजक रामेंद्र यादव और ओमेंद्र यादव द्वारा समाजवादी पार्टी फंड में एक लाख रुपये का चेक मुख्य अतिथि को सौंपा। जिसके लिए मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आयोजको का पार्टी की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।

तेज प्रताप ने लोगों को संबोधित करते हुए सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए ओमेंद्र यादव को समाजसेवी कार्यों के लिए भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अंजनी पावन धाम के महंत सन्त हविदास महाराज, देवेंद्र यादव, एसडीओ संजीव यादव, विपिन कुमार, प्रभात कुमार, राजेश शाक्य, प्रवीन कुमार, राजू यादव, कमल, सचिन यादव, शिव सिंह, अक्षय, पंकज मिश्रा समेत समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

ताजा समाचार

बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार