बरेली की तरफ बढ़ रहा हाथियों का झुंड, बर्बाद की फसलें
अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर नेपाल से आए दो हाथी अभी तक उत्तराखंड के तराई इलाके में ही हैं। वे लगातार बरेली की तरफ बढ़ रहे हैं। सोमवार रात उन्होंने कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है मगर विभागीय अधिकारी इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है …
अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर नेपाल से आए दो हाथी अभी तक उत्तराखंड के तराई इलाके में ही हैं। वे लगातार बरेली की तरफ बढ़ रहे हैं। सोमवार रात उन्होंने कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है मगर विभागीय अधिकारी इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाथी पूरी रात एक ही जगह पर रहे। वे बरेली नहीं पहुंचे हैं। बहरहाल, वन विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पास स्थित बहेड़ी में टीमें तैनात कर दी हैं।
मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने बताया कि हाथियों का अभी तक कोई भी मूवमेंट पता नहीं चल पाया है। पूरी रात वह तराई इलाके के जंगलों में ही रहे। बरेली की तरफ अभी तक उनका कोई भी मूवमेंट नहीं देखा गया है। उधर, सीमा के आस-पास गांवों में अभी तक दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि पूरी रात में हाथियों ने कई किसानों की फसलें बर्बाद की है। बहेड़ी के लोगों को 2019 में हुआ हाथियों का हमला बार-बार याद आ रहा है। उनका कहना है कि करीब दो वर्ष पहले ही उन्होंने अपने गांव के कई लोगों के लिए सिर्फ इन्हीं हाथियों की वजह से ही खो दिया।
ललित कुमार वर्मा का कहना है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सूचना मिलते ही टीमें तैनात कर दी गई है। यदि हाथियों का मूवमेंट बरेली की तरफ हुआ तो उन्हें बार्डर पार करने से पहले ही वापस करने की पूरी कोशिश की जाएगी। उधर, उत्तराखंड में भी टीमें लगातार हाथियों को वापस करने के प्रयास में जुटी हुई है। वन विभाग का दावा है कि यह हाथी टस्कर हाथी नहीं है।