अमेठी: राज्यमंत्री सुरेश पासी ने किया धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

अमेठी। जनपद के जगदीशपुर में (कृषि विपणन केंद्र) साधन सहकारी समिति निहालगढ़ एवं नवीन मंडी स्थल जाफरगंज धान क्रय केन्द्रों का शुक्रवार को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश पासी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को …
अमेठी। जनपद के जगदीशपुर में (कृषि विपणन केंद्र) साधन सहकारी समिति निहालगढ़ एवं नवीन मंडी स्थल जाफरगंज धान क्रय केन्द्रों का शुक्रवार को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के गन्ना राज्यमंत्री सुरेश पासी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए बिचौलियों को हर हाल में धान खरीद केन्द्रों से दूर रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी उपज का निर्धारित मूल्य दिलवाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। खरीद केन्द्र पर किसानों का धान सही मूल्य पर खरीदा जाना सुनिश्चित किया जाए। राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है और उनकी समृद्धि के लिए हर स्तर पर प्रयास व कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि उपज की सही तौल होनी चाहिए एवं मूल्य का भुगतान सीधे कृषकों के खातों में किया गया जाए, जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो ।