देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को दी मात, एम्स से मिली छुट्टी

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना को दी मात, एम्स से मिली छुट्टी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई। उनका 28 दिसंबर से यहां इलाज चल रहा था। उनके फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री कुछ समय के लिए दिल्ली में ही गृह पृथकवास में रहेंगे। उन्होंने बताया कि रावत …

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई। उनका 28 दिसंबर से यहां इलाज चल रहा था। उनके फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री कुछ समय के लिए दिल्ली में ही गृह पृथकवास में रहेंगे। उन्होंने बताया कि रावत अब ठीक हैं और सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी गई।

गौरतलब है कि 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद रावत देहरादून के आवास में ही पृथकवास में थे और उन्हें 27 दिसंबर को दून अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री को फेफड़े में हल्का संक्रमण पाए जाने के बाद 28 दिसंबर को विमान से दिल्ली लाकर एम्स में भर्ती कराया गया था।

ताजा समाचार

प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू
रामपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले शिक्षामंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद
बदायूं में मौजूद सात पाकिस्तानी महिलाओं का क्या होगा ? शासन से निर्देश का इंतजार