प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ में 25 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे, जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में स्थित पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना, सम्मान और एकता दर्शाने के उद्देश्य से इस श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया है।

मौन पालन की शुरुआत सुबह 10:29 बजे एक सायरन की ध्वनि से होगी, जो वहां उपस्थित सभी लोगों को खड़े होकर मौन धारण करने का संकेत देगी। 2 मिनट का यह मौन सुबह 10:32 से 10:33 बजे के बीच एक और सायरन की ध्वनि के साथ समाप्त हो जाएगा।न्यायाधीशों,अधिवक्ताओं न्यायालय के कर्मचारियों और रजिस्ट्री में उपस्थित सभी लोगों से इस श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने की अपेक्षा की गई है।

आतंकवाद के खिलाफ विद्रोह और नाराजगी व्यक्त करने के उद्देश्य से इस श्रद्धांजलि समारोह को व्यापक स्तर पर आयोजित करने के लिए कार्यक्रम से संबंधित सूचना दोनों पीठों की बार एसोसिएशनों, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल और सभी संबंधित रजिस्ट्रारों एवं प्रोटोकॉल अधिकारियों को भेजी गई है। उक्त जानकारी हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती द्वारा जारी की गई है और उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता वी.के. साही द्वारा इसे सभी राज्य विधि अधिकारियों एवं लखनऊ स्थित सरकारी अधिवक्ता कार्यालय के कर्मचारियों तक प्रेषित की गई है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू

संबंधित समाचार