अयोध्या: एडीए टीम ने सीज किया एवरी ग्रीन बिल्डिंग व रेस्टोरेंट

अयोध्या: एडीए टीम ने सीज किया एवरी ग्रीन बिल्डिंग व रेस्टोरेंट

अयोध्या, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित बिल्डिंग एवं बेसमेंट में चल रहे रेस्टोरेंट को मंगलवार को एडीए टीम ने सीज कर दिया।सिविल लाइन स्थित 800 वर्गफुट में निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बताया गया। जिसका अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया गया था। बताया जा रहा कि कई बार इस बिल्डिंग को सीज …

अयोध्या, अमृत विचार। सिविल लाइंस स्थित बिल्डिंग एवं बेसमेंट में चल रहे रेस्टोरेंट को मंगलवार को एडीए टीम ने सीज कर दिया।सिविल लाइन स्थित 800 वर्गफुट में निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बताया गया। जिसका अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया गया था।

बताया जा रहा कि कई बार इस बिल्डिंग को सीज या निर्माण को ध्वस्त कराने की नोटिस जारी हुआ। किसी कारण से कार्रवाई नही हो सकी। बिल्डिंग में रेस्टोरेंट चलता है। एक फाइनेंस कंपनी का कार्यलय भी है।

इस बिल्डिंग के मालिक विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव हैं। मंगलवार को विकास प्राधिकरण के तमाम अधिकारी मजिस्ट्रेट एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीज करने की कार्रवाई की गई साथ ही इस बाबत नोटिस चस्पा किया गया।

चस्पा नोटिस में कहा गया कि विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव द्वारा निर्मित भवन जिसका भवन मानचित्र संख्या 40/ 2008 एवं शमन मानचित्र संख्या 89/08 है। इस भूमि का स्वामित्व 29/4/ 2010 को निरस्त कर दिया गया। जिसके फलस्वरूप 29-05-2019 को स्वामित्व के अभाव में नक्शा निरस्त कर दिया गया।

इस अवैध भवन में चल रहे रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। इसके प्रथम तल पर चल रहे मुथूट फाइनेंस कंपनी को निर्देश दिया गया कि वह अपना सामान निकाल ले।जिससे सीलिंग की कार्रवाई संपूर्ण की जा सके। जिसमें भवन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है।

ताजा समाचार