बरेली: शहरवासियों की एंटीबॉडीज परखने फिर आई सीरो सर्विलांस टीम

अमृत विचार, बरेली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की टीम का शनिवार को शहर में आ गई है। यह टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रक्त के रैंडम सैंपल लेगी। कोरोना की जांच के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग ने पूल सैंपलिंग शुरू करेंगे वहीं, एंटीबॉडी कार्ड टेस्ट के माध्यम से भी संक्रमण का …
अमृत विचार, बरेली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) की टीम का शनिवार को शहर में आ गई है। यह टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रक्त के रैंडम सैंपल लेगी। कोरोना की जांच के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग ने पूल सैंपलिंग शुरू करेंगे वहीं, एंटीबॉडी कार्ड टेस्ट के माध्यम से भी संक्रमण का पता लगाएंगे। टीम जिले में सीरो सर्विलांस स्टडी करेगी। इसके तहत लोगों का रैंडम ब्लड सैंपल लिया जाएगा। ब्लड में से सीरम लेकर एंटीबॉडी कार्ड टेस्ट कराया जाएगा। टेस्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति के संक्रमित होने का पता चल जाएगा। तब उसका दोबारा सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।
इस तरह होगा एंटीबॉडी टेस्ट
किसी भी व्यक्ति का तीन या चार मिलीलीटर (एमएल) ब्लड लिया जाएगा। उसे ट्रांसफ्यूज करके लाल व ट्रांसप्लांट हिस्सा अलग किया जाएगा। इसमें से पारदर्शी हिस्से (सीरम) को एंटीबॉडी टेस्ट किट में डालकर देखा जाएगा। यह किट भी मलेरिया व प्रेगनेंसी टेस्ट करने वाली किट की तरह ही है।
आईसीएमआर की टीम सीरो सर्विलांस के लिए आ गई है। टीम यहां अलग-अलग इलाके में सीरो सर्विलांस से जुड़ी गतिविधियां करेगी। इस संबंध में सभी एमओआईसी को निर्देश दिया गया है। – डा. रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी