बाराबंकी: कायाकल्प योजना के तहत लगातार चौथी बार सीएचसी को मिला पुरस्कार

बाराबंकी। कायाकल्प योजना के तहत लगातार चौथी बार पुरस्कार जीतने की श्रंखला में स्थानीय सीएचसी का गुरुवार को कायाकल्प चयन टीम द्वारा निरीक्षण करके पुरस्कार हेतु पुनः चयनित किया गया। कायाकल्प की टीम में शामिल डॉ. संतोष कुमार डिविजनल कंसलटेंट देवीपाटन मंडल, डॉ. अरविंद कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट अयोध्या की टीम के सदस्यों ने गुरुवार …
बाराबंकी। कायाकल्प योजना के तहत लगातार चौथी बार पुरस्कार जीतने की श्रंखला में स्थानीय सीएचसी का गुरुवार को कायाकल्प चयन टीम द्वारा निरीक्षण करके पुरस्कार हेतु पुनः चयनित किया गया। कायाकल्प की टीम में शामिल डॉ. संतोष कुमार डिविजनल कंसलटेंट देवीपाटन मंडल, डॉ. अरविंद कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट अयोध्या की टीम के सदस्यों ने गुरुवार को रामसनेहीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने लेबर रूम, ओपीडी, ओटी रूम, पैथॉलोजी रूम, दवा वितरण काउन्टर, के साथ-साथ टी.वी रूम का निरीक्षण किया।
हॉस्पिटल देखने के पश्चात यहां की साफ-सफाई व्यवस्था को देखते हुए टीम ने प्रसन्नता व्यक्त की। टीम की अगुवाई कर रहे डिवीजन कंसल्टेड संतोष कुमार ने कहा कि इस सीएचसी को लगातार तीन बार कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार मिल चुका है। इस बार भी इसका चयन किया जा रहा है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर रईस खान, डॉ.अमरेश, अनुराग पाठक, मो आरिज, नवीन मिश्र चीफ फार्मासिस्ट आर.पी.पाल, अमरेश तिवारी, राजेश वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।