मुरादाबाद : सड़कों पर अतिक्रमण न हो इसे सुनिश्चित करें अधिकारी, मंलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने दिया निर्देश
आकांक्षी विकास खंडों की मॉनीटरिंग में संभल की स्थिति खराब होने पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में शनिवार को विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ हर पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आकांक्षी विकास खंडों की मॉनीटरिंग के संबंध में जनपद सम्भल की स्थिति खराब होने पर मंडलायुक्त ने सीएमओ सम्भल को स्थिति में सुधार कराने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडलायुक्त ने सम्भल और अमरोहा जनपद को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग कराकर जिले की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। ई-संजीवनी पोर्टल पर ओपीडी की स्थिति में सुधार कराने, सीएचओ को और सक्रियता दिखाने के लिए कहा। ई-संजीवनी पोर्टल पर ओपीडी में रामपुर लगातार प्रदेश में पहले स्थान पर बरकरार है। इसके साथ ही आशा कर्मी के खाली पड़े पदों और आशा की ट्रेनिंग पर सीएमओ मुरादाबाद को विशेष ध्यान देने के लिए कहा। आभा आईडी स्टेटस पर बिजनौर की स्थिति खराब होने पर नाराजगी जताई। ज्यादातर स्वास्थ्य पैरामीटरों पर मुरादाबाद की स्थिति खराब होने पर मंडलायुक्त नाराज हुए। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है, उसकी एक विस्तृत रिपोर्ट एडी हेल्थ प्रस्तुत करें। बैठक में झोलाछाप द्वारा किए जा रहे प्रसव का भी मुद्दा उठा, जिस पर मंडलायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
बताया कि मंडल में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत होगी। सभी सीडीओ और ईओ अच्छे से तैयारी कर लें। बच्चों को सुबह स्कूल में असेंबली के दौरान हीट वेव और संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया जाए। बच्चों के अभिभावकों को हीट वेव के बारे में भी जागरूक करें। मंडलायुक्त ने पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति सुनिश्चित कर अर्बन एरिया में योजना का ज्यादा प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा। जर्जर तारों, जर्जर खंभों, विद्युत बिलों की स्थिति में सुधार कराने का निर्देश मुख्य अभियंता विद्युत को दिया।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से कुल 216 विद्यालयों से गुजर रहीं हाईटेंशन लाइनों को हटाने के लिए, मुख्य अभियन्ता विद्युत से कहा। कुल 117 विद्यालयों के ऊपर से सबसे ज्यादा जनपद बिजनौर में हाइटेंशन लाइन के ऊपर से निकलने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जनपद सम्भल व बिजनौर की स्थिति में सुधार के निर्देश दिए। एनआरएलएम में रिवॉल्विंग फंड में प्रगति में बिजनौर और सम्भल की स्थिति खराब पाई गई और लखपति दीदी योजना में रामपुर की प्रगति खराब पाई गई। नदियों के पुनरुद्धार में मंडलायुक्त ने सम्भल में महाबा नदी, अमरोहा में बगद नदी और बिजनौर में मालन नदी के पुनरुद्धार की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी की समीक्षा में सेतुओं के निर्माण की प्रगति, नई सड़कों के निर्माण और उसके रखरखाव पर जोर दिया। जिलाधिकारियों से कहा कि सभी कार्यालयों में महिला शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि पंचायत सचिवालय बंद न मिले इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति आदि की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कोर्ट की कार्यवाहियों की निरन्तर समीक्षा करने एवं प्रक्रियात्मक उल्लंघनों से बचने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह, जिलाधिकारी रामपुर जोगिन्दर सिंह, जिलाधिकारी अमरोहा निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर, जिलाधिकारी सम्भल राजेन्द्र पैंसिया समेत सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी और मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : युवती ने खुद को सीए बताकर ट्रांसफर कराए एक लाख 40 हजार रुपये, फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी...रिपोर्ट दर्ज