कानपुर में शराब की लत व तनाव में दो युवकों ने की आत्महत्या: घटना से परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी और कल्याणपुर में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दे दी। अरावली भवन पनकी निवासी स्व. निर्मल कुमार अग्रवाल का 34 वर्षीय बेटा वरूण ड्राइवर था। परिवार में पत्नी सलोनी, दो बेटियां किट्टी व सोना हैं। सलोनी ने बताया की पति शराब के लती थे, कमाई भी कम थी, शराब के पैसों के लिए भी विवाद होता था। आर्थिक स्थिति को लेकर वह तनाव में रहने लगे थे, जिसके चलते शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

वहीं कल्याणपुर के मिर्जापुर निवासी 29 वर्षीय अमित कश्यप ने फांसी लगाकर जान दे दी। छोटे भाई अंशू ने बताया कि अमित पेंटिंग का काम करते थे। छह साल पहले उनकी शादी हुई थी, लेकिन एक माह में उनकी पत्नी छोड़कर चली गई। फोन पर परिवार से अलग रहने पर आने को तैयार थी। अलग भी हुए, लेकिन वह 10 दिन में ही चली गई। मां मालती ने बताया कि उसी चिंता में अमित तनाव में रहने लगा था और शनिवार रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

ये भी पढ़ें- घर से गई प्रेमिका...प्रेमी ने फांसी की आत्महत्या: कानपुर में परिजन बोले- जरूर कोई बात हुई होगी

संबंधित समाचार