अंधेरे में डूबा Europe, ट्रैफिक सिस्टम ठप, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल में ब्लैकआउट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली, अमृत विचार। पूरा यूरोप अंधेरे में डूब गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूरोपीय देशों में बड़ी बिजली कटौती के समाचार सामने आ रहे हैं। स्पेन और पुर्तगाल की राजधानियों में भी बिजली नहीं है। इसके अलावा, फ्रांस के कुछ शहर भी बिजली कटौती से प्रभावित हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन की रेलवे कंपनी की तरफ से कहा गया है कि सम्पूर्ण राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड कट गया है, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है।

स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका की तरफ से कहा गया है कि ब्लैकआउट के कारणों की जानकारी की जा रही है, जल्द ही सेवाएं बहाल करने की दिशा में काम हो रहा है। 

स्पेन में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे की बिजली कटौती की बात सामने आई है, जिससे मेट्रो स्टेशन और मीडिया संस्थानों के न्यूज़ रूम प्रभावित हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि स्पेन की संसद में भी बिजली कटौती से अंधेरा हो गया। बताया जा रहा है कि हवाई यातायात और मेट्रो सेवाएं ठप हो गईं, ट्रैफिक लाइट्स बंद होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पुर्तगाल की करीब 1.06 करोड़ आबादी भी इस संकट से जूझ रही है।

बिजली कंपनियां आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी संसाधन लगा रही हैं, लेकिन व्यापक कटौती का असर दुर्लभ और गंभीर बताया गया है। यह घटना यूरोप में बिजली संकट की गंभीरता को दर्शाती है।

ये भी पढ़े : 63 हजार करोड़ में राफेल की डील हुई सील, पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत ने फ्रांस से किया समझौता

संबंधित समाचार