शाहजहांपुर: नाबालिग लड़की की हो रही थी शादी, तभी पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ?
पुवायां, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की नाबालिग ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह 16 वर्ष की है। उसके स्वजनों ने उसकी शादी कर रहे हैं। शनिवार को घर पर बारात आनी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने नाबालिग के स्वजनों को बुलाकर चेतावनी दी। जिसके बाद स्वजनों ने शादी न करने की बात कही।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया स्वजनों ने शादी न करने को लिखित दिया है। नाबालिग की शादी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: मौसम का बदला मिजाज, आसमान में छाए बादल...बारिश के आसार
