बरेली: डोहरा और बीसलपुर रोड के बीच सेतु का काम करेगी 45 मीटर चौड़ी सड़क
अमृत विचार, बरेली। रामगंगा नगर आवासीय योजना की 45 मीटर चौड़ी सड़क डोहरा रोड और बीसलपुर रोड के लिए सेतु का काम करेगी। इसके बनने से आवागमन में काफी सहूलियत होगी। काफी दिनों से अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बीडीए सड़क निर्माण कार्य करा रहा है। इसके जनवरी तक बनकर तैयार होने की …
अमृत विचार, बरेली। रामगंगा नगर आवासीय योजना की 45 मीटर चौड़ी सड़क डोहरा रोड और बीसलपुर रोड के लिए सेतु का काम करेगी। इसके बनने से आवागमन में काफी सहूलियत होगी। काफी दिनों से अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बीडीए सड़क निर्माण कार्य करा रहा है। इसके जनवरी तक बनकर तैयार होने की संभावना है।
करीब 20 वर्षों से रामगंगा नगर आवासीय योजना का मामला लंबित है। भूमि पर अवैध कब्जा और मुआवजे के चक्कर में पूरी भूमि बीडीए के हाथ नहीं लग पा रही थी। पिछले सप्ताह बीडीए ने यहां अवैध कब्जा कर बने भवनों और दुकानों को धवस्त कर दिया था।
अवैध कब्जे के कारण राम गंगा नगर आवासीय योजना के बीच से जाने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण में पेंच फंस गया पर मामला सुलझने के बाद इसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है। साथ ही जुरासिक पार्क और चंद्रयान जैसे दृश्य को नजदीक से दिखाने वाले विज्ञान एंड टेक्नोलॉजी पार्क का कार्य ने भी जोर पकड़ लिया है। साइंस पार्क की बाउंड्री के लिए पिलर तैयार किया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि साइंस पार्क को दिसम्बर 2021 में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। वहीं, इस क्षेत्र के रिक्त भूखंडों को आवंटित करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 10 दिसम्बर तक लोगों से आवेदन मांगे गए हैं।
समाधान के लिए अभियंता तैनात
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के निर्देश पर रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-9 स्थित समाजवादी आवासीय योजना के भवन संख्या ए-2में बीडीए का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया गया है। यहां लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अवर अभियंता अमर सहाय, लाल बहादुर वर्मा, राजीव रस्तोगी और रमेश चंद्र वर्मा को तैनात किया है। इससे लोगों को बीडीए आफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
तो यह सड़क भी करेगी सेतु का काम
डोहरा रोड से तुलाशेरपुर को जाने वाली महज 300 मीटर की सड़क पर अगर जिम्मेदार अफसर ध्यान दें तो लोगों के लिए यह सड़क भी सेतु का काम करेगी। इस रोड का हाल बेहाल है। देखने और सड़क से गुजरने वाले लोगों को बड़े-बड़े गड्ढों से होकर आवगमन करना पड़ रहा है। सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात की बात तो दूर, यहां हर मौसम में पानी जमा रहता है। इसके कारण गड्ढे में जमे पानी में लोग आए दिन गिरकर घायल हो जा रहे हैं।