Ayodhya News : चोरी की दो बाइक के साथ सुल्तानपुर के तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

Ayodhya News :  चोरी की दो बाइक के साथ सुल्तानपुर के तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

अयोध्या : कोतवाली अयोध्या पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ सुल्तानपुर के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बरामद बाइक में तीन अप्रैल को एक सिपाही की चोरी हुई बाइक भी शामिल है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रामजन्मभूमि सुरक्षा में तैनात आरक्षी धनंजय गुप्ता निवासी खजनी गोरखपुर नयाघाट स्थित रांची मंदिर में किराए का कमरा लेकर रहता है। तीन अप्रैल को कमरे के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई थी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, रात करीब 3:35 बजे दो चोर बाइक ले जाते हुए दिख रहे थे। कोतवाली अयोध्या पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। सोमवार की सुबह अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की टीम ने एक सूचना के आधार पर बालू घाट बंधा के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके पास से चोरी की दो बाइकें बरामद हुई, इनमें एक बाइक सिपाही की चोरी हुई बाइक भी शामिल है।

आरोपियों की पहचान सचिन वर्मा निवासी ग्राम बालमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर, आशीष सिंह निवासी उपाध्यायपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर व शिवम निषाद निवासी काछा भिटौरा थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गोसाईगंज व बीकापुर कोतवाली में वाहन चोरी का केस दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:- वाराणसी पुलिस आयुक्त की कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प, 11 दरोगा समेत 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड...इस लापरवाही पर भड़के थे सीपी