बदायूं: बढ़ती गर्मी से रोज फुंक रहे 13 ट्रांसफार्मर, 41 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच सकता है तापमान

बदायूं: बढ़ती गर्मी से रोज फुंक रहे 13 ट्रांसफार्मर, 41 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच सकता है तापमान

बदायूं, अमृत विचार: गर्मी का कहर दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में तापमान बढ़ेगा। तपिश के साथ लू भी चलेगी। इस बार घर पर भी ज्यादा आराम मिलने वाला नहीं है। वर्तमान में रोज औसतन 13 ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। मार्च में 428 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं।

आने वाले समय में और ज्यादा गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर फुंकने की समस्या और बढ़ जाएगी। जिसके चलते विद्युत महकमा के अधिकारियों ने कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर जल्द सही करने को निर्देशित किया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी ज्यादा सताएगी। 6 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है घरों पर बिजली का उपभोग भी बढ़ गया है। ज्यादा लोड की वजह से ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने की तुलना में इस बार ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंके हैं। जबकि डेढ़ सौ से ज्यादा केबिल जलीं।

हालांकि ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना पर विभाग वर्कशॉप के स्टाक में रखे अन्य ट्रांसफार्मर तीन से चार घंटों में पहुंचा रहा है लेकिन आने वाले समय में लोड बढ़ने से और ज्यादा परेशानी आ सकती है। लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर की वायरिंग और तेल जल जाता है।

जिसके चलते कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह ट्रांसफार्मर सही करने के निर्धारित कम से कम 24 घंटों के भीतर ट्रांसफार्मर दुरुस्त करें। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले में छोटे-बड़े 68 हजार ट्रांसफार्मर हैं।121 पावर ट्रांसफार्मर स्टाक में रखे हैं। जरूरत होने पर उन ट्रांसफार्मर को रखवाया जाता है। भविष्य के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द ट्रांसफार्मर सही करें।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 68 हजार ट्रांसफार्मर के बाद कुछ ट्रांसफार्मर अलग स्टाक में रहते हैं जो कहीं पर भी कभी भी लगाए जा सकते हैं। विभाग को निर्देश है कि खराब होने वाले ट्रांसफार्मर 24 घंटे में ठीक होने चाहिए, लेकिन कार्यशाला में कर्मचारी कम होने की वजह से कुछ अधिक समय लग जाता है। लेकिन उपभोक्ता को समय से बिजली देने के पूरे प्रयास किए जाते हैं। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: मकान से आ रही थी दुर्गंध...दरवाजा खोला तो फंदे पर मिला शव

ताजा समाचार

21 अप्रैल का इतिहास: पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी
लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां