संभल: भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष समेत 3 पर FIR, लाइसेंसी रिवाल्वर का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई
संभल, अमृत विचार। भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज होने के बाद अब खुद राजेश सिंघल के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। असमोली पुलिस ने दो युवकों द्वारा हाथ में रिवाल्वर लेकर फोटो वायरल करने को लेकर दर्ज किये मुकदमे में कहा कि रिवाल्वर भाजपा नेता राजेश सिंघल का था और उसे हाथ में लेकर फोटो वायरल करने वाले उनके निजी सुरक्षा कर्मी थे।
भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ संभल जनपद की कैला देवी व कोतवाली पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किये हैं। राजेश सिंघल भाई के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर पैरवी में लगे थे तो अब असमोली थाने में उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। दरअसल बुकनाला गांव निवासी मोहम्मद फैजी व वसीउल ने हाथ में रिवाल्वर लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट किया था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने पड़ताल शुरु की।
पता चला कि दोनों में से किसी भी युवक के पास रिवाल्वर का लाइसेंस नहीं है। इसके बाद ही इस मामले को लेकर थाने के हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह कीओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इस मुकदमे में मोहम्मद फैजी व वसीउल के साथ ही भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल को भी नामजद किया गया है।
मुकदमें में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सूत्रों से पता चला है कि जिस रिवाल्वर को हाथ में लेकर फोटो वायरल की गई वह राजेश सिंघल की है। यह भी दावा पुलिस ने किया कि दोनों युवक राजेश सिंघल के निजी सुरक्षा कर्मी हैं। वहीं भाजपा नेता राजेश सिंघल ने कहा कि युवक उनके सुरक्षा कर्मी नहीं हैं और फोटो में रिवाल्वर भी उनकी नहीं है। वह अपना रिवाल्वर कभी किसी को नहीं देते।
यह भी पढ़ें- संभल में काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे नमाजी, पाकिस्तान के विरोध में लगाए नारे
