Lakhimpur: मौसम में बदलाव से बढ़े पेट दर्द, बुखार और डायरिया के मरीज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: मौसम में बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। पिछले दिनों दिन में निकल रही तेज धूप की वजह से तापमान बढ़ने से अचानक मौसम बदल गया है। इधर, गत दिवस हुई बारिश से मौसम ने एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया। गर्मी और फिर सर्दी की वजह से पेट दर्द, बुखार एवं डायरिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है। डॉक्टर बदलते मौसम में खान पान से लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दे रहे हैं।
शुक्रवार को जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर पर करीब 900 मरीजों ने पंजीकरण कराया। जबकि इमरजेंसी ओपीडी में भी दोपहर तक 40 मरीज पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा डायरिया, बुखार व पेट दर्द से लोग परेशान थे। डायरिया से लेकर बुखार आदि से ग्रसित गंभीर लोगों को वार्डों में भर्ती कराया गया। ओपीडी में भी मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही।
अधितर लोग पेट दर्द, सीने में दर्द व जलन, बुखार आदि से परेशान थे। फिजीशियन डॉ. शिखर वाजपेयी एवं डॉ. रोहित पाठक ने बताया कि मौसम में बदलाव होने पर खान पान में जरा सी लापरवाही बीमारी का कारण बन सकती है। इस मौसम में ताजा बना हुआ सुपाच्य भोजन करें। पानी खूब पिंए। हरी सब्जियों के अलावा तरल पदार्थ आदि का भरपूर सेवन करें।
मौसम में बदलाव होने से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई रखने के साथ खान पान पर भी विशेष ध्यान दें। विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन जरूर करें। ठंडी चीजों से परहेज रखें।
गर्मी बढ़ने पर अधिक से अधिक पानी पीएं। शरीर में पानी की कमी होने की वजह से भी लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं-डॉ. आरके कोली, सीएमएस जिला अस्पताल