प्रयागराजः शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, एडेड विद्यालयों की फाइलें जलकर खाक, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के दो अनुभागों में भीषण आग लग गई। शिक्षा विभाग के अफसर और कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। एडेड विद्यालय से संबंधित फाइलें जलकर खाक हो गई हैं। निदेशालय के दो कमर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। 

अग्निशमन अधिकारी आरके चौरसिया ने बताया कि हमें आज सुबह करीब 8-8.30 बजे शिक्षा निदेशालय के कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर आग को दो कमरों तक ही सीमित कर लिया गया। शिक्षा निदेशालय की पत्थर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के लेखा अनुभाग के कमरा नंबर- 14 और 15 में आग लगी। आग में कितनी फाइलें जली हैं इसके बारे में उन्होंने कहा कि गिनती नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में फाइलें जलकर नष्ट हो गयी।

उन्होंने बताया कि दो फायर टेंडर आग बुझाने में लगे थे। फाइलें होने के कारण आग बहुत तेजी से फैली थी। करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना के सभी पहलुओं पर जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित होगी वही आग लगने के कारण की भी जांच करेगी। सूत्रों ने बताया कि जिन दो कमरों में आग लगी, उनमें प्रदेश के कई एडेड विद्यालयों के पंजीकरण, मान्यता, अनुदान और नियुक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं।

देखें वीडियो-

खबर अपडेट की जा रही है...

संबंधित समाचार