शाहजहांपुर: एक साथ उठे चाचा-भतीजे के जनाजे, सड़क हादसे में हुई मौत...ईद की खुशियां मातम में बदली

 शाहजहांपुर: एक साथ उठे चाचा-भतीजे के जनाजे, सड़क हादसे में हुई मौत...ईद की खुशियां मातम में बदली

शाहजहांपुर, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला वाजिद खेल में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद चाचा-भतीजे के घर की चौखट से एक साथ जनाजे उठे। दोनों को एक साथ कब्रिस्तान में दफन किया गया। एक साथ जनाजे उठने से लोगों की आंखें नम हो गईं और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। ईद की खुशियां मातम में बदल गईं।

चौक कोतवाली के मोहल्ला वाजिद खेल निवासी 35 वर्षीय सैयद दानिश रविवार की रात ईद का चांद देखने के बाद अपने तीन वर्षीय भतीजे अजहर हुसैन को लेकर बाइक से आइसक्रीम लेने निकला था। वह अपने भतीजे को आइसक्रीम दिलाकर बाइक से घर लौट रहा था। बंगला सरौदी के निकट दुर्गा टॉकीज से पहले सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चाचा-भतीजे घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

डॉक्टर ने बच्चे अजहर हुसैन को मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर परिवार वाले मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। डॉक्टर ने दानिश को रेफर कर दिया। परिवार वाले उसे लेकर बरेली जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया। मृतक दानिश की शादी नहीं हुई थी और वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह मजदूरी करता था। मृतक अजहर हुसैन दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता रहीस अहमद मजदूरी करते हैं। उसकी मां का नाम शबली है।

घर की चौखट से चाचा-भतीजे के एक साथ जनाजे निकले और कब्रिस्तान में पास-पास दफन किए गए। एक साथ जनाजे उठने पर लोगों की आंखें नम हो गईं और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- रामपुर: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फंदे पर लटक कर दी जान