Bareilly: ये रेलवे क्रॉसिंग आठ घंटा रहेगी बंद...इस रास्ते से निकल सकेंगे राहगीर
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर-दोहना रेलवे स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य होने से 28 अप्रैल को यातायात रोका जाएगा। शहीद गेट, डिफेंस कॉलोनी और कत्था फैक्ट्री क्रॉसिंग मरम्मत कार्य के लिए 28 अप्रैल की रात में 10 बजे से 29 अप्रैल सुबह को 6 बजे तक बंद रहेंगी। लोगों को एयरफोर्स गेट और वर्कशॉप गेट वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा।
दूसरी तरफ गर्मी में ट्रेनों के रद होने और लेट आने से यात्री परेशान हो रहे हैं। रविवार को जननायक एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें रद रहीं। इसके अलावा कई ट्रेनें घंटों की देरी से जंक्शन पर पहुंचीं।रेलवे ने जननायक एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस और अमरनाथ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। ट्रेनें रद होने से यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर दूसरी ट्रेनों के बारे में जानकारी की।
इसके अलावा सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 12 घंटे 30 मिनट की देरी से बरेली पहुंची। यात्रियों ने बताया कि कई स्टेशनों पर बिना किसी जानकारी के ट्रेन को रोका गया, जिससे उन्हें असुविधा झेलनी पड़ी। इसके अलावा भी कई ट्रेनें देरी से आईं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों के संचालन में यह बाधा तकनीकी कारणों और ट्रैक मरम्मत कार्यों के चलते आई है।
