लखनऊ : कमता चौराहे के आसपास बदलेगी यातायात व्यवस्था, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस व पीडब्ल्यूडी ने किया बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ : कमता चौराहे पर अक्सर जाम लगने के कारण कई बार कमिश्नरेट पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए। हाईकोर्ट ने भी इसमें सुधार करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस को साफ निर्देश दिये। इसके बाद कई दिनों तक यातायात पुलिस पीब्ल्यूडी के अधिकारियों ने चौराहे का निरीक्षण किया। फिर रोड इंजीनियरिंग की कार्रवाई शुरू की। रविवार को कमता चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित के मुताबिक सोमवार से बदलाव लागू हो जाएगा।

यह रहेगा बदलाव
  1. अहिमामऊ से हाईकोर्ट की तरफ जाने वाले वाहन कमता चौराहे से जाकर सम्मिट बिल्डिंग से नीचे उतरकर विजयीपुर चौराहा से सर्विस रोड होकर हाईकोर्ट जा सकेंगे।
  2. अहिमामऊ से पॉलीटेक्निक चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन कमता चौराहे से बाएं होकर जा सकेंगे।
  3. चिनहट से हाईकोर्ट जाने वाले वाहनों को कमता चौराहे से हाईकोर्ट सर्विस रोड पर जाकर पॉलीटेक्निक की तरफ से मुड़कर जा सकेंगे।
  4. आईजीपी चौराहे से हाईकोर्ट की तरफ जा सकेंगे।
  5. आईजीपी चौराहे से चिनहट मटियारी की तरफ जाने वाले वाहन हाईकोर्ट मोड़ सर्विस रोड की जगह विजयीपुर अंडरपास, कठौता चौराहा होकर जाएंगे।
  6. हाईकोर्ट से आयोध्या रोड की तरफ के लिए पॉलिटेक्निक, आईजीपी विजयीपुर चौराहा होकर जा सकेंगे।
  7. हाईकोर्ट मोड़ से कमता होते हुए अयोध्या रोड की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को पॉलिटेक्निक चौराहा से कमता होकर जाना होगा।

यह भी पढ़ें:-Ansal fraud : निदेशक पिता-पुत्र पर एक और रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार