मुरादाबाद: बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के मकान में चोरी, जेवरात और 1.70 लाख की नकदी गायब

मुरादाबाद: बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के मकान में चोरी, जेवरात और 1.70 लाख की नकदी गायब

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वैध प्रकाश उर्फ मोनू के बंद पड़े पुस्तैनी मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में रखे 22 तोले सोने के जेवरात, आधा किलो चांदी और 1 लाख 70 हजार रुपये की नकदी चुरा ली और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन और थाना प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए।

ऐसे की चोरी
यह सनसनीखेज चोरी हरथला हिमगिरि रोड, वैध जी वाली गली में बुधवार देर रात हुई। वैध प्रकाश के अनुसार, यह पुस्तैनी मकान उनकी मां ओमवती के नाम है, जो वहां अकेली रहती थीं। उनके पिता स्वर्गीय सोमपाल सिंह का देहांत कई साल पहले हो चुका है। वैध प्रकाश अपने परिवार के साथ 500 मीटर दूर दूसरे मकान में रहते हैं। चार दिन पहले मां की तबीयत खराब होने के कारण वह उन्हें अपने साथ ले गए थे। गुरुवार सुबह 8 बजे जब ओमवती स्वास्थ्य ठीक होने पर अपने घर लौटीं, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा। अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले तोड़े गए थे।

चोरी गए जेवरात में दो बड़े सोने के हार, दो मांग टीके, झुमकियां, दो जोड़ी कुंडल, 6 सोने की अंगूठियां, एक नथ, एक कंठी, चार मोटे कड़े और आधा किलो चांदी के आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा 1 लाख 70 हजार रुपये की नकदी भी गायब थी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सूचना पर सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। सीओ ने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

परिवार में मातम
घटना के बाद ओमवती और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ओमवती बार-बार कह रही हैं कि मेरे पति की जिंदगी भर की कमाई चोर ले गए, अब क्या होगा? परिवार ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- बिजनौर में फिर गुलदार का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

ताजा समाचार

रमजान: चांद बारीक है, आज ईद है, राज्यपाल और CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा...
31 मार्च का इतिहास: आज ही के डॉ. आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से किया गया था सम्मानित
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच
ईरान ने ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को किया खारिज
नवरात्र में मैहर में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध, भोपाल और इंदौर में चार त्योहारों के लिए ऐसे ही आदेश 
उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका