Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन
.jpg)
इटावा, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर नुमाइश पंडाल में तीन दिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बुधवार की दोपहर को पहुंचे प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित कराया। उन्होंने बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही पुलिस विभाग के विवेचकों को एक-एक स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराया गया। उन्होंने विकास पुस्तिका का विमोचन किया जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों का ब्योरा दिया गया है। इसके साथ ही 51 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड योजना लागू की गई है। गरीब परिवारों को आवास की सुविधा और शौचालय की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना चलाई गई है। इसके साथ कई अन्य कार्य किया जा रहे हैं। विकास के साथ-साथ संस्कृति और विरासत के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। अब कई योजनाओं में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। बेटियां ही हैं, जो घर संभालती हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सेवा सुरक्षा और सुशासन रही है। प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम किया है। महाकुंभ की सफलता भी प्रदेश सरकार की अथक मेहनत का नतीजा है। विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। विद्यालयों में बाउंड्री बाल, फर्नीचर व शौचालय का कार्य कराया गया है। बिजली कनेक्शन और गैस कनेक्शन लेने में लोगों को पूरी सुविधा दी जा रही है। इस मौके पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भाजपा की संगठनात्मक जिला प्रभारी कमलावती, भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, रोहित शाक्य, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव व अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नवरात्र में बंद होनी चाहिए मीट की दुकानें धर्मवीर
जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि नवरात्र में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। इस संबंध में दिल्ली के भाजपा विधायकों द्वारा की गई मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था उत्तर प्रदेश में भी होनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में प्रजापति ने कहा कि हिंदू धर्म में नवरात्र साल में दो बार आती है इसलिए यहां भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार भी सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए। प्रजापति ने कहा कि प्रदेश अब कई योजनाओं में देश में नंबर एक है। उत्तर प्रदेश में नो पंगा, नो दंगा, प्रदेश है चंगा का नारा चल रहा है।