Lucknow: 2 साल से लापता बच्चे को मोहनलालगंज पुलिस ने किया बरामद, माता-पिता की हो चुकी है मौत
पुलिस ने पंपलेट लगवाए तो मिली उन्नाव स्टेशन के पास से सूचना

लखनऊ, अमृत विचार। डॉन बास्को अनाथालय से गायब बच्चे को आखिरकार 2 साल बाद मोहनलालगंज पुलिस ने खोज निकाला। बच्चे की हालत देख पुलिस लगातार उसकी काउंसलिंग कर रही है। बच्चे के मिलने के बाद रिश्तेदारों और अनाथालय के फादर ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि उन्नाव निवासी 11 वर्षीय बच्चे के माता पिता की मौत हो चुकी है।
कोर्ट के निर्देश पर बच्चा मोहनलालगंज स्थित डॉन बास्को अनाथालय के सुपुर्द किया गया था। बच्चे का दाखिला फुलवरिया स्थित जीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा-3 में कराया गया था। 5 मई 2023 को स्कूल ड्रेस पहनकर बच्चा स्कूल के लिए निकला तो वापस नहीं लौटा। कुछ पता नहीं चलने पर 7 मई को फादर विमल केरकेट्टा ने मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दो साल पूर्व प्रयास हुए लेकिन कुछ पता नहीं चला।
एसीपी ने दोबारा लापता बच्चों की फाइल खंगाली तो कक्षा 3 के बच्चे पर नजर पड़ी। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक चंद्रबहादुर यादव ने फिर से पड़ताल शुरू की। पंपलेट थाना क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों में जाने वाली बसों, ट्रक और अन्य गाड़ियों पर चस्पा कराया। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई। उन्नाव स्टेशन के पास एक ठेले वाले ने बच्चे की फोटो देख सूचना दी, जिसके बाद बच्चे को उन्नाव रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया।
दो साल में नशे का आदी हो गया बच्चा
एसीपी ने बताया कि बच्चा दो साल में नशे का आदी हो गया है। अधिकतर समय बच्चा कानपुर रहा। वहां कूड़ा बटोर कर और छोटा मोटा काम कर नशा करता था। उन्नाव में जिस ठेले वाले ने सूचना दी, उससे भी बच्चे ने कुछ रुपये मिलाकर साथ में शराब पीने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुलिस के सामने ही पति ने दांत से काटी पत्नी की नाक, शिव बारात जुलूस से बच्चों को बुलाने गई थी महिला