हार्दिक पंड्या ने कहा-अब अगला लक्ष्य भारत में ICC टी-20 विश्व कप जीतना

हार्दिक पंड्या ने कहा-अब अगला लक्ष्य भारत में ICC टी-20 विश्व कप जीतना

मुंबई। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा अगला लक्ष्य 2026 में घरेलू जमीन पर होने वाले टी-20 विश्वकप को जीतना है। हार्दिक ने पहले ही अगली चुनौती-आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप 2026 पर अपनी नजरें जमा ली हैं। इस विश्वकप की भारत मेजबानी करेगा। घरेलू धरती पर होने वाले टूर्नामेंट के साथ भारत को न केवल घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा। बल्कि वैश्विक मंच पर अपना दबदबा जारी रखने के उद्देश्य से गत विजेता के रूप में भी प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा, मुझे ऐसी जीत पसंद है, जहां हर कोई आता है, अपना दिल लगाता है और आप जानते हैं कि मुझे लगता है कि यह भारत के लिए था। चैंपियंस ट्रॉफी हो चुकी है, अब अगला लक्ष्य भारत में आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतना है।

हार्दिक ने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को याद करते हुए कहा, “2017 में काम बाकी था। आप जानते हैं कि मैं तब काम पूरा नहीं कर पाया था और मुझे बहुत खुशी है कि आज की रात वह रात है जब मैं कह सकता हूँ कि आप जानते हैं, मैं चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भी हूँ। इसलिए, मुझे लगता है कि यह अच्छा लगता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका खेल का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह भारत के लिए और अधिक ट्रॉफी जीतने के लिए दृढ़ हैं। पिछले साल के आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप सहित लगातार दो जीत के साथ वह अपनी उपलब्धियों की बढ़ती सूची में और भी बहुत कुछ जोड़ने के लिए उत्सुक हैं। 

हार्दिक ने कहा, मेरे लिए यह हमेशा से ही जितना संभव हो सके उतनी चैंपियनशिप जीतने के बारे में रहा है। जब हम 2024 में जीते थे, तब मैंने कहा था कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है, मुझे अभी भी 5-6 और ट्रॉफी की आवश्यकता है। मुझे बहुत खुशी है कि एक और ट्रॉफी जुड़ गई है।” भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, “मेरे जीवन और मेरी क्रिकेट यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण बात हमेशा यह रही है कि मैं कैसे सुनिश्चित कर सकता हूँ कि मेरी टीम जीत सके। यह मेरे लिए बहुत ही संतोषजनक, बहुत ही शांत, बहुत ही खुशी का पल है, जब भी मैं मैदान पर कदम रखता हूं। आप जानते हैं, भले ही मैं यह पुष्टि न कर पाऊं कि टीम जीतेगी, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे खूबसूरत एहसास है।

ये भी पढे़ं : फरवरी महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने गए शुभमन गिल, इन खिलाड़ियों को पछाड़ा 

ताजा समाचार

प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज