होली पर आई राजस्थानी डिजाइन की चांदी की पिचकारी: कानपुर में पूजन में उपयोग के लिए हो रही खरीदारी, हल्के सेट की मांग
छोटे बच्चों को उपहार में प्रयोग, नाम भी लिखवाए जा रहे

कानपुर, अमृत विचार। होली पर चांदी की पिचकारी और बाल्टी की सर्राफा बाजार में मांग बढ़ गई है। वजन में हल्की पिचकारी और बाल्टी को खरीदार पसंद कर रहे हैं। खरीदारों की बढ़ती मांग को देखते हुए कारोबारियों ने भी खासतौर पर राजस्थानी डिजाइन की चांदी के उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं। खास बात यह है कि चांदी के इन उत्पादों की मांग इटावा, कन्नौज, चित्रकूट और कानपुर देहात तक से आ रही है।
चौक सर्राफा में त्योहार और बढ़े चांदी के दाम के चलते हल्के चांदी के उत्पादों ने बाजारों में दस्तक दी है। चांदी के यह उत्पाद पिचकारी और बाल्टी सहित 50 ग्राम से शुरू होकर 250 ग्राम तक मिल रहे हैं। इससे अधिक के उत्पादों को खरीदार ऑर्डर देकर बनवा रहे हैं।
दावा किया गया कि इन उत्पादों में राजस्थानी डिजाइन इस बार ग्राहकों को लुभा रही है। कानपुर महानगर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने बताया कि इस बार बाजार में चांदी की पिचकारी सेट को खरीदने का लोगों में रुझान बढ़ गया है।
पिचकारी पर राधा-कृष्ण
त्योहारों पर बाजार में चांदी के रंगीन उत्पाद भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं। खासतौर पर सेट पर राधा-कृष्ण की नृत्य करती हुई मुद्रा का सेट लोगों को आकर्षित कर रहा है। कानपुर महानगर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जलज द्विवेदी ने बताया कि राधा-कृष्ण के नृत्य करती हुई डिजाइन की चांदी की पिचकारी और बाल्टी 100 ग्राम से शुरू है।
ये भी पढ़ें- India की जीत पर कानपुर में मनी दीवाली...जश्न वाली रही रात, झूम उठे शहरवासी, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान