महाकुंभ में तैनात सीओ की मौत: बीमारी से थे पीड़ित, परिजनों में मचा कोहराम
1.jpg)
फतेहपुर, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ में शुरू से ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने में तैनात सीओ की बीमार हो गये लेकिन ड्यूटी के दौरान उन्होंने इस बात को छिपाये रखा। प्रयागराज महाकुम्भ में आखिरी स्नान के बाद सीओ की मौत हो गई। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान उनके आवास श्यामनगर, कानपुर में किया जाएगा।
औंग थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी जय सिंह परिहार उम्र 55 फर्रूखाबाद के कासगंज में यातायात सीओ पद पर तैनात थे। उनकी मौजूदा समय में प्रयागराज कुंभ में तैनाती थी। सीओ जय सिंह के बीमार होने पर उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वह पंद्रह दिनों तक मेडिकल कालेज में भर्ती रहे। गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
मौत की सूचना गुरुवार सुबह परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। सीओ जय सिंह के भाई संजय सिंह की 17 फरवरी को मृत्यु हो गई थी। सीओ का भाई की तेरहवीं कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम था। सीओ के भतीजे शिवम सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार श्याम नगर कानपुर में किया जाएगा। सीओ के दो बेटी जया 22 जागृति 20 है। पत्नी बिसुना सिंह रो रोकर बेसुध रही। सीओ जय सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि सीओ जय सिंह की बीमारी से मृत्यु हुई है। अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को गांव लाया गया है।