हरदोई: दुधमुंहे की मौत, मां ने पति पर लगाया पीट-पीटकर मार डालने का आरोप, जानिए क्या बोली पुलिस

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मां ने पति के ऊपर पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है। जबकि गांव में चर्चा है कि 3 से 4 दिन पहले दोनों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें दुधमुंहे बच्चे को चोंट पहुंची थी। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि सच्चाई का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताया गया है कि 3 से 4 दिन पहले पिहानी कोतवाली के भुजइपुरवा में वहां के रहने वाले अबु फैज़ और उसकी पत्नी शाज़िया के बीच किसी बात पर लड़ाई हुई थी,उसी बीच शाज़िया की गोद में 3 महीनें के दुधमुंहे बच्चे के चोंटे आ गई थीं। शुक्रवार को उसकी एका-एक तबियत बिगड़ी,उसका इलाज होता,उससे पहले ही उस दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई।
शाज़िया ने अपने पति अबु फैज़ पुत्र सिद्दीक के ऊपर दुधमुंहे बच्चे को पीट-पीट कर उसे मार डालने का आरोप लगाया गया है। एसएचओ पिहानी विद्यासागर पाल का कहना है कि आरोप के चलते शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई सामने आएगी,फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला