लखीमपुर खीरी : ABVP ने डीएम कार्यालय का घेराव कर किया धरना-प्रदर्शन
जिला कार्यालय से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर बैठक करने के बाद तमाम पदाधिकारी और छात्र पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में शैक्षिक और सामाजिक समस्याओं को लेकर दस सूत्रीय ज्ञापन डीएम को देकर समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिश्राना स्थित जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां सभा करने के बाद छात्र नारेबाजी करते हुए पैदल डीएम कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। उसके बाद मौके पर पहुंची डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में संचालित वन स्टॉप सेंटर बंद कराने, उसमें विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था कराने, राजकीय पुस्तकालय में नवीन पुस्तकों, बैठने की उचित व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने, पलिया स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में पदों के अनुरूप शिक्षकों की नियुक्ति कराने, राजकीय आईटीआई फूलबेहड़ को शीघ्र चालू कराने, जिले में बिना पंजीकरण व मानक के विपरीत चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर, निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोर को बंद कराने, संवेदनहीन निजी अस्पतालों के मनमाने रवैया पर रोक लगाने समेत दस मांगे शामिल हैं। प्रांत सहमंत्री लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो निरंतर शैक्षिक संस्थानों में साथ ही विभिन्न सामाजिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहा है। जिले में व्याप्त विभिन्न प्रकार की शैक्षिक और सामाजिक समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया है। धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक अजय पांडेय, प्रांत कार्यसमिति सदस्य आशुतोष कुमार, प्रखर मिश्रा, सुधांशू प्रजापति, सौम्य शुक्ला, पार्थ मिश्रा, संजना गौतम, सचिन राज, हर्षित शुक्ला, हर्ष भारद्वाज, कुंजबिहारी, दीपक पांडेय, वर्षा सिंह, सवितार गोस्वामी सहित तमाम पदाधिकारी और छात्र शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल